न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सांसद सुनील कुमार सिंह ने झारखंड सरकार द्वारा चतरा लोकसभा क्षेत्र में देवरी डुमरी फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार को लेकर निकाली गई अधिसूचना का विरोध किया है। सांसद व पूर्व विधायक जनार्दन पासवान मुख्य सचिव से भेंट कर निकाली गई अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग ज्ञापन सौंपा कर की है। मुख्य सचिव को सौपे गए मांग पत्र में सांसद ने उल्लेख किया है कि चतरा जिले के कान्हाचट्टी, इटखोरी, चतरा व हंटरगंज के कुल तीन सौ इक्कीस गांव घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के साथ भूमि कृषि योग्य है। इसी भूमि से खेतीबाड़ी कर यहां के लोग अपना व परिवार भरण पोषण करते हैं। इस अधिसूचना से क्षेत्र में स्थायित्व को लेकर ऊहा पोह कि स्थिति है और यहां के निवासी काफी परेशान हैं। उन्होंने मुख्य सचिव से अविलंब समुचित निर्णय लेने का आग्रह किया है।