मिशन इंद्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण का सदर अस्पताल से उप विकास आयुक्त ने किया विधिवत शुभारंभ, कहा गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत जिले में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता सदर अस्पताल से विधिवत रूप से किया। इस दौरान सिविल सर्जन चतरा डॉ. जगदीश प्रसाद ने उप विकास आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिशन इंद्रधनुष के बेहतर संचालन हेतु कुल 445 सेशन साइट बनाए गए है। जिनके माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को छूटे हुए टीके लगाए जाएंगे। प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर व तीसरा चरण 9-14 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान ऐसी गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा, जो किसी कारणवश टीका नहीं लगवा पाए थे। टीकाकरण से पूर्व लाभार्थी का पंजीकरण एवं रिपोर्टिंग यू-विन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त ने संबोधित करते हुए मिशन इंद्रधनुष 5.0 के सफल संचालन एवं शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर मुहिम के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने जिले के गर्भवती महिलाओं एवं जन्म से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों के अभिभावकों से भी अपील किया कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करवाएं, जिससे बच्चों के समेकित विकास के साथ इम्यूनिटी सिस्टम में भी वृद्धि हो। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त एवं सिविल सर्जन द्वारा उपस्थित बच्चों को पोलियो ड्रॉप भी पिलाया गया। उद्घाटन समारोह में डीडीसी वे सिविल सर्जन के अलावे विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्टर दीपक कुमार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *