
न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल के अधीन संचालित आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में विस्थापित-प्रभावित वाहन मालिक संघ के आह्वान पर प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से प्रारंभ हो गया। इस दौरान देर शाम तक जहां तहां-कोल वाहन खड़े दिखाई दिए। मामले की जानकारी देते हुए संघ के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि कोल परिवहन में 5 प्रतिशत भाडा़ की अतिरिक्त वृद्धि व पूर्व में कोयला ढुलाई का लाखों रुपए बकाया भाड़ा तथा वर्तमान में कोयले की ढुलाई में नगद भाड़ा का भुगतान करने की मांग को लेकर मांगपत्र सौंपे जाने के बावजूद भी संबंधितों द्वारा मामले के निराकरण करने में समुचित दिलचस्पी नहीं दिखाई गई, जिससे क्षुब्ध होकर संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। पहले भी डीजल तथा कोल वाहनों के पार्ट्स में मूल्यवृद्धि व भारी भरकम किस्त को लेकर अपनी समस्या से सीसीएल प्रबंधन, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों को अवगत कराने के बावजूद समाधान को लेकर अबतक टालमटोल होता गया।