
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। मंगलवार को वृंदा सिसई कोल परियोजना के संदर्भ में डालमिया प्रबंधन के आग्रह पर टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैल्हा में स्थानीय मुखिया निलेश ज्ञासेन द्वारा बैठक आयोजित की गई। जहां भूरैयतों ने कोल खनन परियोजना का कड़ा विरोध करते हुए डालमिया कंपनी वापस जाओ के जोरदार नारेबाजी की। मामले की जानकारी देते हुए भूरैयत नेता जगदीश महतो ने बताया कि खनन परियोजना के लिए ग्रामीण किसी भी कंपनी को अपनी जमीनें देने को तैयार नहीं हैं। बताया कि चंद दिनों पूर्व हीं 12 जुलाई को कई गांवों के ग्रामीण व भूरैयतों ने बैठक कर कोल परियोजना का कड़ा विरोध किया था। मौके पर सुखदेव महतो, जुगल राणा, अशोक महतो, जयमंती देवी, चौधरी महतो, सुरेश महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।