WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र के नावाडीह ससुराल आए युवक की संदेहास्पद मौत कुंआ में डूबने से हो गया है। घटना की जानकारी मिलते हीं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक हजारीबाग जिले के कोर्रा निवासी 35 वर्षीय रौशन पासवान पिता स्व. कार्तिक पासवान अपना ससुराल नावाडीह गांव में बनवारी पासवान के घर आया हुआ था। वहीं रविवार दोपहर घर के समीप कुआं में शव तैरता देख ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया की हत्या या आत्महत्या दोनों पहलुओं को बारीकी से ध्यान में रखकर पूरे मामले की गहन अनुसंधान करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।








