अधूरा नाली निर्माण से हो रहे जल जमाव से बढ़ी ग्रामीणों की परेशानी, ग्रामीणों ने बैठक कर समस्या के निदान पर की चर्चा

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता श्रीकांत राणा
पत्थलगड़ा(चतरा): पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत संघानी के मुस्लिम टोला से लेकर शिव मंदिर तक करीब 20 लाख की लागत से डीएमएफटी फंड से कराए जा रहे नाली निर्माण का कार्य संवेदक द्वारा अधुरा छोड़ दिए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि एक माह बीत जाने के बाद भी नाली का निर्माण आधा अधूरा करके छोड़ दिया गया है। ऐसे में नाली में गंदा पानी जमाव हो जा रहा है, जिससे आस-पास रह रहें लोगो को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। उक्त समस्या को लेकर सिंघानी के भुइयां टोली आंगनबाड़ी के पास ग्रामीण और संवेदक की बैठक हुई।

बताया गया कि संवेदक ओमप्रकाश दांगी व कन्हाई यादव के द्वारा दो माह पहले से नाली का कार्य किया जा रहा था। लेकिन पत्थलगड़ा के कुछ किसानो ने यह कहते हुए नाली निर्माण पर रोक लगा दिया कि इसके पूर्व मुस्लिम टोला का पानी कभी भी आया ही नहीं है। राजनीति के तहत बाई जबरन नाली का निर्माण कुछ लोग कराना चाह रहे हैं, खेत में नाली का गन्दा पानी जाने से फसल को नुकसान होगा। वहीं ग्रामीणों ने कहा की अगर नाली में जमा गन्दा पानी का निकासी नहीं होता है तो नाली को भर देंगे। वहीं संवेदक का कहना है कि जहां तक नाली निर्माण पास किया गया था वहां तक हम नाली बनाएंगे अगर कोई नाली निर्माण में अड़चन देते हैं तो मुझे कानून का सहारा लेना पड़ेगा। बैठक में पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजू डॉक्टर, सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण राम दांगी, वार्ड सदस्य संतोष रजक, सिंघानी मुखिया पति संजय दांगी, नागेश्वर दांगी, अशोक रविदास, कृष्ण कुमार सिन्हा, दीनदयाल चंद्रवंसी, रवि राणा, विवेक सिन्हा, संजय राणा व अन्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *