नाबालिग छात्रा के ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस में 48 घंटों में किया उद्भेदन, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः पुलिस ने लावालोंग थाना क्षेत्र के पोटम गांव में हुए नाबालिग छात्रा के ब्लाइंड मर्डर केस का उद्भेदन 48 घंटों के अंदर करते हुए मृतका के प्रेमी संतोष कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी प्रेमी के पास से नाबालिग छात्रा के हत्या में प्रयुक्त दो पत्थर, घटनास्थल से पाया गया मृतक छात्रा का खून से सना कपड़ा, मृतक के छुपाए गये चप्पल के साथ हत्या के दौरान उपयोग किये गये एक एंड्रॉयड फोन भी बरामद कर लिय है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का मृतका के साथ पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था और बीते मंगलवार को मिलने के लिए गांव के पास के जंगल में बुलाया था, जहां भाग कर शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था जिसपर छात्रा ने यह कह कर मना कर दिया था कि इससे उसके परिवार का इज्जत और मान को ठेस पहुंचेगा। छात्रा के इस बात से नाराज सनकी प्रेमी ने पास पड़े पत्थर से छात्रा के चेहरे पर वारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को पास के ही झाड़ी में फेंक कर पत्तों से ढक दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने अगले दिन छात्रा के शव को देखे जाने की सूचना लावालौंग थाने को दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। साथ हीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। गिरफ्तार संतोष कुमार थाना क्षेत्र के हेडुम गांव का रहने वाला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *