न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवाः झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ के द्वारा टंडवा प्रखंड स्थित नगर भवन मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के द्वारा इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास और विशिष्ट अतिथि के रुप में बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरचंद प्रजापति आदि शामिल थे। कार्यक्रम में समाज से जुड़े विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाज के लोगों को अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया गया। समारोह में समाज की आर्थिक राजनैतिक व शैक्षणिक हालात पर भी चर्चा की गई। साथ हीं मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके अलावे बच्चों से आगे भी उच्च शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन करने की अपील की गई। समारोह में काफी संख्या में महासंघ के लोग शामिल थे।
झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ ने मेघावी छात्रों को किया सम्मानित
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








