सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। पूजा उपरांत माँ सरस्वती की प्रतिमाओं का विधिवत एवं शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया। विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।
मूर्ति विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी। स्थानीय पूजा समितियों के सहयोग से विसर्जन कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने माँ सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





















Total Users : 790242
Total views : 2485565