चतरा। गणतंत्र दिवस–2026 के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अंतिम तैयारियों का उपायुक्त कीर्तिश्री एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। इस दौरान झंडोत्तोलन, राष्ट्रगान एवं परेड निरीक्षण सहित सभी कार्यक्रमों का सफल पूर्वाभ्यास संपन्न हुआ।
निरीक्षण यान पर सवार होकर उपायुक्त एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने परेड का संयुक्त निरीक्षण किया। परेड में कुल 11 प्लाटून शामिल रहे, जिनमें सीआरपीएफ 190 बटालियन, आईआरबी (पुरुष एवं महिला), सशस्त्र बल, गृहरक्षक वाहिनी, एनसीसी (डीएवी विद्यालय), इंदिरा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय की स्काउट-गाइड टीम, जवाहर नवोदय विद्यालय तथा नाजेरथ विद्या निकेतन के छात्र-छात्राएं शामिल थे।
परेड निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के दौरान स्टेडियम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, स्कूली बच्चे एवं नागरिकों ने सहभागिता निभाई। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर टेंट, मंच व्यवस्था, साफ-सफाई, अतिथियों की प्रवेश-व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी (चतरा) जहूर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।






















Total Users : 790243
Total views : 2485566