वादे पर खरे उतरे सांसद सुखदेव भगत, अंजुमन हॉस्पिटल को दी अत्याधुनिक एंबुलेंस, कहा
*समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता*
*गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगी यह एंबुलेंस: अब्दुल रउफ अंसारी*
*सांसद सुखदेव भगत ने जनप्रतिनिधि होने का दायित्व निभाया है: शाहिद अहमद*
लोहरदगा: जनसेवा और सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल को अत्याधुनिक एंबुलेंस प्रदान कर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। यह एंबुलेंस गंभीर मरीजों को त्वरित और सुरक्षित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगी। विगत दिनों अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी एवं सचिव शाहिद अहमद बेलू के नेतृत्व में अंजुमन इस्लामिया का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सुखदेव भगत से मिला था।प्रतिनिधिमंडल ने मुस्लिम समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए समाधान की मांग रखी थी, जिसमें अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी। सांसद ने समस्याओं के समाधान का भरोसा देते हुए उर्स के मौके पर एंबुलेंस देने की घोषणा की थी। अपने वादे को निभाते हुए सांसद सुखदेव भगत ने 23 जनवरी को जुमे की नमाज के बाद अंजुमन इस्लामिया को एंबुलेंस एवं उसकी चाभी सौंप दी। इस अवसर पर आयोजित सादे लेकिन गरिमामय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। एंबुलेंस सौंपते हुए सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल द्वारा वर्षों से की जा रही सेवा सराहनीय है और यह एंबुलेंस जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी।भविष्य में भी जनहित से जुड़े कार्यों में हरसंभव सहयोग जारी रहेगा। अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी ने सांसद सुखदेव भगत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एंबुलेंस गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। सांसद द्वारा दिए गए सहयोग से अंजुमन की सेवा क्षमता और अधिक सशक्त हुई है। वहीं अंजुमन इस्लामिया के सचिव शाहिद अहमद बेलू ने कहा कि सांसद सुखदेव भगत ने जो भरोसा दिया था, उसे समय पर पूरा कर जनप्रतिनिधि होने का दायित्व निभाया है। यह एंबुलेंस आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित सुविधा देने में अहम भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में सांसद के निजी सचिव आलोक साहू, सांसद प्रतिनिधि साजिद अहमद चंगू, अंजुमन इस्लामिया के नायब सदर आरिफ हुसैन बबलू, सहसचिव अनवर अंसारी, अल्ताफ कुरैशी, साबिक सदर हाजी शउद आलम, इस्लाम अंसारी, साबिक सचिव इकबाल अंसारी, राजेश रूद्रा, मोती साहू, अंजुमन हॉस्पिटल कमिटी के जफर इमाम, वासिफ कय्यूम, राजू कुरैशी, अंजुमन के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





















Total Users : 790217
Total views : 2485513