भंडरा । प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी सहित कार्यालय के तमाम कर्मियों ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मौके पर बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन और उनके विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी ने तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा देकर देशवासियों में देशभक्ति का नया जोश भरा था। उनके अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। बीडीओ ने इस जयंती वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों से अपील की कि वे नेताजी के पदचिह्नों पर चलते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनसेवा के कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि उनके बताए आदर्शों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर गौरव गौरीश, मनीष अग्रवाल, सच्चिदानंद गुप्ता, रवि शंकर भगत, राजेश भगत, राधेश्याम चौधरी सहित प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे।
प्रखंड कार्यालय परिसर में महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

On: January 23, 2026 10:20 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 790243
Total views : 2485566