WhatsApp Group Join Now

गुमला -शुक्रवार को बड़ाईक मुहल्ला स्थित गायत्री शक्तिपीठ गुमला में सुबह 10 बजे वसंत पंचमी सरस्वती पूजा के अवसर पर भव्य रुप से विश्व शांति के उद्देश्य से विधि-विधान से पंचकुंडीय यज्ञ कार्यक्रम एवं पूजन का आयोजन किया गया।इसमें बलदेव प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा हवन व पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया गया। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विभिन्न संस्कार जिसमें विद्यारंभ संस्कार विक्रांत कुमार दास, ऋषिका यादव,अन्नप्राशन संस्कार-अंकृश यादव,पुंसवन संस्कार- दीक्षा देवी मुंडन संस्कार -निशांत सिंह का विधि-विधान से कराया गया। हवन के पश्चात कलश में स्थापित जल को स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी भक्तों के ऊपर छिड़काव किया गया एवं प्रसाद के रूप में अमृतासन एवं खीर का सुस्वाद प्रसाद का वितरण आए हुए भक्तों के बीच में किया गया। इस अवसर पर बलदेव प्रसाद गुप्ता, प्रमोद सिंह,मीडिया प्रभारी सुनील कुमार दास, ओमप्रकाश शर्मा, विजय कुमार साहू, गीता देवी, उर्मिला देवी, प्रज्ञा कुमारी, ललिता देवी,केसरी देवी,आयुष उरांव,क्रांति कुमारी इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।


















Total Users : 790396
Total views : 2485750