गिद्धौर(चतरा)। पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में चतरा से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी गांगपुर गांव निवासी बादल कुमार 26 वर्ष, पिता बजरंगी भुइंया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग की मां ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री 21 जनवरी को गिद्धौर विद्यालय से घर लौटने के क्रम में लापता हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बादल कुमार द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर बाहर ले जाया जा रहा था। उसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।
नाबालिग को भगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार, किशोरी सुरक्षित बरामद

On: January 23, 2026 1:24 AM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 790230
Total views : 2485546