लोहरदगा। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में बुधवार को नगरपालिका (आम) निर्वाचन–2026 को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन को त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अभी से पूरी तैयारी सुनिश्चित करें तथा आवश्यक प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण होता है, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कोषांग निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई मार्गदर्शिका का अध्ययन कर अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों को भली-भांति समझ लें। उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग को आवश्यक पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची शीघ्र तैयार करने, निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराने, प्रशिक्षण सत्रों की समय-सारिणी निर्धारित करने तथा मतपेटिका एवं अन्य आवश्यक निर्वाचन सामग्रियों की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बैठक के दौरान निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने से पूर्व एवं लागू होने के बाद किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में नाम निर्देशन की प्रक्रिया, नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी, निर्धारित शुल्क, चुनाव चिन्हों का आवंटन, निर्वाचन व्यय लेखा-जोखा एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद दास, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा सहित सभी कोषांगों के वरीय, नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे।






















Total Users : 790218
Total views : 2485516