लोहरदगा से संवाददाता पारस कुमार इंद्र गुरु की रिपोर्ट
लोहरदगा। नगर परिषद लोहरदगा में नगर प्रशासक मुक्ति कीडो की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरा दिन भी चलाया गया, लोग अतिक्रमण करके बाजार लगाते थे उसे अतिक्रमण मुक्त करके बाजार का सुंदरीकरण किया जा रहा है। प्रशासक द्वारा सभी दूकानदारों को लगातार निर्देश दिया जा रहा कि अपने दुकान का सामान नाली/सड़क के ऊपर नही रखें। सभी दूकानदार रोड पर ही दूकान लगा देते हैं जिससे आवागमन बाधित होता हैं। दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर सीढ़ियों पर लोग अतिक्रमण नहीं करें इसकी अपील की जा रही है नगर प्रशासक के द्वारा बताया गया की यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि सार्वजनिक सड़कें और फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त रहें व आवागमन बाधित न हो। लोहरदगा नगर परिषद की टीम ने दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मौक़े पर नगर प्रबंधक करण कच्छप सचिन महतो प्रतिमा टोप्पो पुष्पा कंडुलना सुभाष पटनायक रमीज रजा , आर्यन वर्मा मनराज लोहरा संजय प्रसाद, विजय मिंज(जे इ) वीरेंद्र भगत सभी राजस्व निरीक्षक, सभी वार्ड प्रभारी एवं कार्यालय कर्मी तथा सुरक्षा बल उपस्थित थे।





















Total Users : 790236
Total views : 2485552