भंडरा / लोहरदगा। भंडरा प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, जनसेवक एवं रोजगार सेवकों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतों में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने सभी योजनाओं में तेजी लाकर उन्हें अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में बीडीओ ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए रोजगार सेवकों को सक्रिय मजदूरों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही वर्ष 2024–25 से पूर्व की सभी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर एमआईएस में बंद करने को कहा गया। उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत सभी मजदूरों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।
बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन पंचायत सेवकों या रोजगार सेवकों को सौंपे गए कार्य समय पर पूरे नहीं किए गए, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा वेतन रोकने जैसी सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुंचे। इस अवसर पर बीपीओ अभिषेक किशोर, आवास समन्वयक एलेक्स कुजूर, पंचायत सचिव अलोक लकड़ा, महिपाल भगत, अविजीत भगत, अजय भगत, आशीष कुजूर, जनसेवक राजेश भगत, धर्मदास भगत, नवप्रभात भगत, हेमंत साहू, बीरबल महली, राम उरांव, उमेश भगत, झूनिया उरांव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।





















Total Users : 790218
Total views : 2485516