न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीएलसीसी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम देवब्रत शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक विवेक कुजुर, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार पासवान, मुखिया निर्मला देवी उपस्थित थे। जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिस पर एलडीएम ने जल्द गिद्धौर में एटीएम शुरू करने का आश्वासन दिया। केसीसी ऋण अधिक से अधिक लोगों को देने के साथ बैंकों में नए अकाउंट खोलने का निर्देश दिया गया। जबकि एनपीए खाताधारकों को जल्द ऋण जमा कर खाता सुधारने की अपील की गई। वहीं बताया गया कि किसी कारण बस दोनों बैंकों में कई खाताधारकों का अकाउंट होल्ड कर दिया गया है। जिसे जल्द सुधार करते हुए चालू कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में एटीएम, बीटीएम के अलावे संबंधित कर्मी उपस्थित थे।