पारस कुमार इंद्र गुरु की रिपोर्ट
लोहरदगा।-बीएस कॉलेज परिसर में बुधवार को झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में एचआईवी एवं यौन संचारी रोगों (एसटीडी/एसटीआई) के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आईसीटीसी काउंसलर डॉ. अर्चना प्रसाद और एसटीआई काउंसलर बिंदेश्वर भगत ने किया।
अभियान के दौरान विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के उपाय और समाज में फैली भ्रांतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों के साथ भेदभाव न करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए ‘एचआईवी एवं एड्स (निरोध और नियंत्रण) अधिनियम, 2017’ की मुख्य बातों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. शशि गुप्ता ने कहा, “ऐसे जागरूकता अभियान छात्रों में सही जानकारी और संवेदनशीलता पैदा करते हैं। समाज में भेदभाव मिटाने में शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है।”
एक छात्रा ने भी अनुभव साझा किया, “हमें आज एचआईवी और अन्य यौन रोगों के बारे में विस्तार से समझने का मौका मिला। यह कार्यक्रम हमारी सोच बदलने और सही व्यवहार अपनाने में मदद करेगा।”
कार्यक्रम में डॉ. सुमन कुजूर, डॉ. रौशन खलखो, प्रो. अर्जुन लकड़ा, प्रो. आनंद मांझी और प्रो. सरिता कच्छप सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।








