तेजी से बढ़ते जुआ खेल प्रचलन रोकथाम को लेकर मुखिया ने उपायुक्त से लगाई गुहार…

Anita Kumari
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

भंडरा/लोहरदगा। भंडरा प्रखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ते जुआ खेल के प्रचलन की रोकथाम को लेकर सोमवार को भंडरा प्रखंड संघ के अध्यक्ष परमेश्वर महली ने उपायुक्त द्वारा आयोजित पंचायत कर गोईठ कार्यक्रम के दौरान उनसे गुहार लगाई है। सोमवार को वीसी के माध्यम से आयोजित पंचायत कर गोईठ कार्यक्रम के 11वां संस्करण के दौरान प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष परमेश्वर महली ने उपायुक्त डा. कुमार ताराचंद से कहा है कि भंडरा प्रखंड में तेजी से जुआ का खेल बढ़ता जा रहा है। इससे क्षेत्र के नव युवक भी जुआ खेल के आदि बनते जा रहे है। इससे आने वाले दिनों में भंडरा थाना क्षेत्र में अपराध की घटना में वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई गांव में जुआ का प्रचलन बढ़ गया है। इससे कई वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपने पंचायत में उत्पन्न समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया है। जिस पर उपायुक्त ने भंडरा सीओ दुर्गा कुमार को आवश्यक निर्देश देते हुए क्षेत्र से जुआ की प्रचलन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उपायुक्त द्वारा जुआ खेल की प्रचलन की रोकथाम को लेकर सीओ को निर्देश देने के बाद क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त का आभार प्रकट किया है। इस मामले में सीओ दुर्गा कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कहीं भी जुआ का खेल होता है, तो ग्रामीण कॉल के माध्यम से सूचना दें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए जुआ पर अंकुश लगाना अनिवार्य है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *