चतरा/पत्थलगड़ा। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 15 लाख के 3.260 केजी प्रतिबंधित अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने पत्रकारों को उपरोक्त् जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ सिमरिया शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में सक्रिय अवैध अफीम नेटवर्क के उद्भेदन की जिम्मेवारी दी गई। उसके बाद टीम ने पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सिंघानी के ललकीमाटी रोड पर जाल बिछाया और मौके से एक मोटरसाइकिल में सवार सोनू कुमार यादव उर्फ प्रमोद यादव उम्र 24 वर्ष पिता सुरेश यादव, ग्राम मेराल, थाना पत्थलगड़ा एवं पीयूष कुमार उम्र 18 वर्ष पिता प्रवीण दांगी, ग्राम तेतरिया, थाना पत्थलगड़ा, वर्तमान पता शिवपुरी गली नंबर 17, थाना पेलावल, जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया।
दोनों के पास से कुल 3.260 किलोग्राम प्रतिबंधित अफीम के साथ 03 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 01 मोटरसाइकि, 01 वजन करने वाला मशीन, 01 स्टील का डब्बा, 01 काला बैग एवं अन्य सामान बरामद किया है। एसपी ने आगे कहा कि पुलिस जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और भविष्य में भी ऐसे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। छापामारी टीम में एसडीपीओ सिमरिया के साथ पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार, पुलिस अवर निरक्षक विजय कुमार, अरविंद कुमार रविदास, एएसआई घनश्याम प्रसाद सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे।