मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया गांव में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका राहुल रवानी की पत्नी छोटी कुमारी है। जानकारी के अनुसार नौ माह पूर्व हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत डांटो गांव छोटी कुमारी का विवाह मयूरहंड थाना क्षेत्र के हुसिया निवासी राहुल रवानी से हुई थी। लड़का मुंबई में काम कर रहा है। जबकी सास-ससुर आसनसोल में रहते हैं। वहीं नव विवाहिता मृतक हुसिया गांव के ससुराल में अकेले रहती थी। लड़की की देख-रेख के लिए मौसी सास को साथ में रखा गया था। मौसी सास जब शौच के लिए बाहर गई तबतक लड़की अपना कमरा में जा कर दुपट्टा से फांसी लगाकर पंख से झूल गई।
दरवाजा नहीं खुलने पर मौसी सास ने आस पड़ोस के लोगों को सूचना दिया। गांव वाले जुटे दरवाजा तोड़ा तो फांसी लगा देख थाने को सूचना दिया। उसके बाद थाना प्रभारी आशीष प्रसाद दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जा में लिया और पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। समाचार लिखे जाने तक लड़की के परिजन के तरफ से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।