चतरा। जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत वन भूमि पर अवैध कब्जा हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। हमले में एक वनकर्मी की वर्दी फट गई, जबकि कई अन्य जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। हमले के दौरान अतिक्रमण के आरोपी महेश बांडों को हथकड़ी के साथ जबरन उसके समर्थक ले भागे।
प्रभरी वन पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेश बांडों को मेडिकल जांच के लिए वन विभाग की टीम सदर अस्पताल लाई थी। इसी दौरान अचानक दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस महेश के समर्थक अस्पताल पहुंचे और जवानों पर हमला कर दिया। मारपीट के बीच उन्होंने आरोपी को छुड़ाकर फरार करा दिया। इधर वन विभाग के घायल कर्मियों का सदर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दुसरी ओर हमलावरों को चिन्हीत करने के साथ फरार गिरफ्तार आरोपी के धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।