चतरा/प्रतापपुर। जिले के प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय परिसर में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड इकाई की हुई। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष नांगेंद्र कुमार यादव व संचालन मोर्चा के प्रदेश स्तरीय सदस्य मिथलेश कुमार ने की। बैठक में वेतन मांग के समर्थन में प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायकों को मांग पत्र सौंपने के साथ 4 अगस्त से 7 अगस्त तक मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करने पर चर्चा किया। वहीं 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव और 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस पर रांची में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। साथ में मांग किया गया कि सहायक अध्यापक के परिवार को अनुकंपा पर नियुक्त किया जाय, सेवानिवृत्ति 62 वर्ष किया जाय। बैठक में सहायक अध्याापक अशोक कुमार, संतोष कुमार शर्मा, उमेश कुमार, संतोष कुमार, गणेश यादव, घनश्याम पाठक, मुकेश माथुर, गुडी कुमारी, किरन कुमारी आदि उपस्थित थे।