पत्थलगड़ा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोगासाड़म निवासी रंजीत भुइयां 30 वर्षीय पिता चरण भुइयां ट्रैक्टर दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई और घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर मालिक गिरधारी रजक पिता स्व. दीपू रजक के घर के दरवाजे पर रख मुआवजे की मांग करने लगे। घटना बीते बुधवार की है, जानकारी के अनुसार रंजीत भुइयां ट्रैक्टर चालक था, वह अपने गांव के ही गिरधारी रजक के ट्रैक्टर को चलता था, प्रत्येक दिन की तरह वह ट्रैक्टर लेकर खेत जुताई करने के लिए गया था। खेत जुताई के क्रम में वह ट्रैक्टर के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि घटना के वक्त ट्रैक्टर को ट्रैक्टर का मालिक चला रहा था और वह नीचे था इसी बीच वह ट्रैक्टर के चपेट में आ गया और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिसे आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखते ही निकाल कर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक चरण भुइयां का इकलौता पुत्र व घर कमाऊ सदस्य था। मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी ललिता देवी व मां बार-बार मूर्छित हो जा रही थी, मृतक अपने पीछे पत्नी व बूढ़े पिता को छोड़ गया है। घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने शव को ट्रैक्टर मालिक के घर के दरवाजे पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। तो स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोगों के नेतृत्व में तय मुआवजा राशि परिजन को दिनाले के बाद मामला शांत हुवा। वहीं मामले की सूचना पाकर पत्थलगड़ा थाना प्रभारी राकेश कुमार एवं एएसआई घनश्याम सिंह दल-बल के साथ बोगासाड़म गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। साथ ही घटना में शामिल ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि गिरधारी रजक फरार है, जल्द ही गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।