आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, राजोरी में इंटरनेट सेवा बंद…

newsscale
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now

आतंकियों से मुठभेड़ में पांच जवान शहीद, राजोरी में इंटरनेट सेवा बंद, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू। जम्मू के राजोरी जिला अंतर्गत कंडी क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए। घटना के संबंध में सेना के जारी बयान में बताया गया है कि मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए थे। साथ हीं एक अधिकारी समेत चार घायल थे। जिन्हें कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है। जिसमें से तीन जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। आतंकियों के भी ढेर होने की संभावना है। दुसरी ओर सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सेना के एक अधिकारी के मुताबीक पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूदगी की विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर जैसे पहुंचीं, की छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें आतंकियों ने एक विस्फोट किया जिसके चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार घायल हो गए। इसके बाद आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल रवाना किया गया। क्षेत्र में आतंकियों का एक समूह घिरा हुआ है और फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सूत्रों की माने तो राजोरी जिले की थन्नामंडी और दरहाल तहसील के घोर जंगलों में करीब आधा दर्जन आतंकवादियों के सक्रिय रूप से घूमने की सूचना थी। जिले की थन्नामंडी तहसील के पंगाई, अप्प्पर पंगाई, डीकेजी, अप्पर शाहदरा, टॉप शाहदरा और दरहाल के खोडीनार, बुध खनारी, परगाल जंगली क्षेत्र में चार से छह आतंकवादियों के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिनके धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि पुंछ के भटादूड़ियां क्षेत्र में सैन्य वाहन पर आतंकी हमले और इसी साल एक जनवरी को राजोरी के ढांगरी में आतंकी हमले के बाद से ही दोनों जिलों में सुरक्षाबलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडिशनल डीजीपी मुकेश सिंह, डीआईजी राजोरी-पुंछ हसीब मुगल, एसएसपी अमृतपाल सिंह और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

एक दिन पहले दो आतंकी बारामुला में मारे गए थे

एक दिन पूर्व गुरुवार को बारामुला जिले के क्रीरी क्षेत्र के वानीगाम पायीन गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। दोनों मारे गए आतंकवादी मार्च महीने में ही आतंकवाद से जुड़े थे। इससे पूर्व बुधवार को कुपवाड़ा जिले की एलओसी से सटे मच्छिल सेक्टर में सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को मार गिराया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *