विद्या मंदिर स्कूल में सुलेख प्रतियोगिता व ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित

Anita Kumari
3 Min Read
विद्या मंदिर स्कूल में ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित
लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा के सभागार में ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा भैया बहनों को प्रेरणादायक साधना विधि का ज्ञान कराया गया। मन की एकाग्रता बढ़ाने वाले ध्यान का प्रयोगात्मक ज्ञान कराया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया। मौके पर उपस्थित ब्रह्मा कुमार राजेश भाई ने भैया बहनों को आध्यात्मिकता का मार्गदर्शन करते हुए उनसे प्रश्न पूछे ,ध्यान कराया और उनका अनुभव लिया। अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य अमरकांत शुक्ला ने कराया। भैया बहनों ने बताए गए ध्यान को छात्र जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी मंजू जी, खुशबू जी, आशा जी एवं ममता जी उपस्थित हुए। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था के माननीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भैया बहनों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा। इस प्रकार की आध्यात्मिक साधना से सभी के जीवन में एकाग्रता, शांति एवं आत्मज्ञान का संचार अवश्य होगा। इसके लिए विद्यालय परिवार के सभी सदस्य आपके आभारी है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या एवं भैया बहन उपस्थित हुए।
विद्या मंदिर स्कूल में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित
लोहरदगा। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर ,लोहरदगा में भैया बहनों के बीच सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में षष्ठ कक्षा से दशम कक्षा तक के भैया बहनों ने भाग लिया। अपना बेहतर प्रयास प्रस्तुत करते हुए सभी भैया बहनों ने विद्या भारती का “हमारा लक्ष्य”याद करके उसे सुलेख में लिखा। इस क्रियात्मक गतिविधि का संपादन विद्यालय की आचार्या अनीता देवी के निर्देशन में संपन्न हुआ। सभी विषयाचार्य एवं कक्षाचार्यो ने इस कार्य में सहयोग किया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा–कक्षा-षष्ठ-प्रथम-सृष्टि कुमारी, द्वितीय -सक्षम राज, तृतीय-परी कुमारी। सप्तम-प्रथम-कात्यायनी कुमारी, द्वितीय-हंस बालकिशोर, तृतीय-हर्ष ठाकुर। अष्टम-प्रथम-कशिश कुमारी द्वितीय-मयंक तिग्गा, तृतीय-अंकित साहू। नवम में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय-अर्पण बेक, तृतीय तन्मयशेखर। दशम कक्षा में प्रथम कृष कुमार, द्वितीय गुण पाण्डेय एवं तृतीय स्थान अमन कुमार ठाकुर ने प्राप्त किया। सुलेख प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी भैया बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से भैया बहनों में अपने आप का सर्वांगीण विकास करने की प्रेरणा जागृत होती है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में चुनौतियों का सामना करते हुए अपने आप को प्रतिष्ठित करने की प्रेरणा मिलती है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *