चतरा। हाल के दिनों में विभिन्न श्रोतों से जिला प्रशासन को सूचना प्राप्त हो रही है कि जिले के पूर्व उपायुक्त रमेश घोलप एवं वर्तमान उपायुक्त कीर्तिश्री जी के नाम और पदनाम का दुरुपयोग करते हुए साइबर ठगों द्वारा आमजन एवं विभिन्न पदाधिकारियों को फेक कॉल, व्हाट्सएप संदेश, या फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर धोखाधड़ी का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की फर्जी गतिविधियों से न केवल आम नागरिकों को आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हो सकता है, बल्कि इससे जिला प्रशासन की छवि भी धूमिल होती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील करता किया है कि यदि किसी अनजान नंबर से उपायुक्त या अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी के नाम पर कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप संदेश प्राप्त हो, तो उसे नजरअंदाज करें। ऐसे किसी भी संदेश या कॉल में मांगी गई जानकारी, दस्तावेज़ या आर्थिक लेन-देन संबंधी अनुरोध को गंभीरता से न लें। इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत अपने स्थानीय थाना या जिला नियंत्रण कक्ष में दें। संबंधित मोबाइल नंबर या व्यक्ति के विरुद्ध विधिसम्मत प्राथमिकी दर्ज कराएं, ताकि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके। आम नागरिकों की सतर्कता और जागरूकता ही ऐसे साइबर अपराधों को रोकने में सबसे बड़ा हथियार है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिला प्रशासन का कोई भी पदाधिकारी किसी भी नागरिक से व्यक्तिगत या वित्तीय लेन-देन हेतु कॉल/मैसेज नहीं करता है। अतः ऐसे किसी भी प्रयास से सतर्क रहें। जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल 9334103793 पर शिकायत व संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। साइबर अपराध से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर जीरो टॉलरेंसी की नीति के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
---Advertisement---
और पढ़ें

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भव्य काव्य-सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के भाव से सराबोर रहा कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित, डालसा के निर्देश पर पीएलवी ने मतदाता अधिकारों की दी जानकारी

हथियारबंद अपराधियों का धावा, एनसीसी साइट पर वोल्वो वाहन फूंका, आम्रपाली कोल परियोजना में दहशत, उग्रवादी धमकियों की पृष्ठभूमि में घटना


















Total Users : 790233
Total views : 2485549