गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरटा-पांडेटांड़ निवासी युवक अरविंद कुमार भुइंया पिता (बिशुनधारी भुइयां) का शव शुक्रवार को चौथे दिन गुजरात के अहमदाबाद से पैतृक गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक व्याप्त है। परिजनों के अनुसार युवक बीते 14 जून को गुजरता के अहमदाबाद में काम करने के दौरान बडे बिल्डिंग के छत से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया था। जहां इलाज के दौरान अस्पताल में मंगलवार के शाम उसकी मौत हो गई थी। युवक चार माह से अहमदाबाद में मजदूरी का काम कर रहा था। परिजनों ने गुजरात पहुंच शव को एंबुलेंस के माध्यम से पैतृक गांव लाया। शुक्रवार को स्थानीय श्मशान घाट में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। दुसरी ओर परिजनों ने बताया कि मृतक युवक पिता अपने मृतक पुत्र का शव लाने गुजरात गया था। लेकिन पुत्र का शव गांव पहुंचा, परंतु मृतक युवक का पिता नहीं पहुंच पाया है। वहीं दुसरी ओर पलायन रोकने को लेकर सरकार द्वारा कई योजनाएं व कार्रूक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन युवक की प्रदेश में महज 18 वर्ष के उम्र में मजदूरी करते मौत ने कई गंभीर सवाल प्रशासन के कार्यक्रमों को लेकर खड़ा कर दिया है। 18 वर्ष से कम उम्र के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण के द्वारा चलाई जा रही हैं। लेकिन इसका कितना लाभ वैसे जरुरतमंदों को मिल पाता है, यह भी जांच की विषय है।