चतरा। विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग इस बार लातेहार जिले में आयोजित किया गया है, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में चतरा जिले से कुल 22 बहनों ने भाग लेकर अपने जिले का गौरव बढ़ाया है। यह प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में संचालित किया जा रहा है, जहां राष्ट्र सेवा, आत्मरक्षा, स्वावलंबन और सनातन संस्कृति के संरक्षण से जुड़े विविध आयामों की शिक्षा दी जा रही है। सभी को चतरा जिले से लातेहार तक सुरक्षित और सम्मानपूर्वक पहुंचाने की जिम्मेदारी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुधीर कुमार एवं बजरंगदल जिला संयोजक अंकित पांडेय ने स्वयं निभाई। उन्होंने बहनों को वाहन के माध्यम से प्रशिक्षण केंद्र तक पहुंचाया, साथ ही उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रेरणादायक संदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियों का आत्मनिर्भर और आत्मरक्षक बनना अत्यंत आवश्यक है। दुर्गा वाहिनी जैसी संस्थाएं इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रशिक्षण वर्ग में शारीरिक प्रशिक्षण, योग, आत्मरक्षा के गुर, मानसिक दृढ़ता, राष्ट्र भक्ति और संस्कारों की शिक्षा दी जा रही है। यह वर्ग न केवल उनके आत्मबल को सुदृढ़ करता है, बल्कि उन्हें समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित करता है। विश्व हिंदू परिषद का यह प्रयास निश्चित ही एक मजबूत, स्वाभिमानी और संस्कारयुक्त नारी शक्ति के निर्माण की दिशा में सार्थक पहल है। चतरा जिले की इन 22 बहनों की सहभागिता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।