पाकिस्तानियों भारत छोड़ो नारे के साथ भाजपा ने किया आक्रोश प्रदर्शन, डीसी को सौंपा गया ज्ञापन

NewsScale Digital
2 Min Read

चतरा। पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को चतरा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया। पार्टी नेता-कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर शहर में जतराहिबाग चौक से पाकिस्तानियों भारत छोड़ोश् का नारा लगाते हुए आक्रोश मार्च करते हुए समाहरणालय पहुंचकर सभ की। उसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार राय ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में एकजुट होकर खड़ी है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए अनेक कठोर निर्णय लिए हैं, इसी क्रम में केंद्र सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए वीजा को निलंबित किया है। इसलिए 5 मई को भाजपा कार्यकर्ता भारत सरकार के समर्थन में पाकिस्तानी भारत छोड़ो आंदोलन के तहत जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वाेच्चता देते हुए मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है, उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी घटना को न भूलेंगे और ना ही आतंकियों को माफ करेंगे। देशवासियों को पीएम मोदी की हुंकार पर पूरा भरोसा है और आतंकियों को सबक सिखाया जाएगा। वहीं सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा ही सर्वाेपरि है। प्रधानमंत्री इसमें लगे हैं। कार्यक्रम में उपरोक्त् के अलावे डॉ. मिर्त्युजय सिंह, उपाध्यक्ष सुजीत जयसवाल, विद्यसागर आर्य, कपिल पासवान, गोपाल सोनी, टुनटुन सिंह, अमित सिंह, बब्लू सिंह, मंडल अध्यक्ष दयानिधि सिंह, जीतेन्द्र सिंह, सतीश दांगी, महेन्दर नायक, बीरेंद्र सिंह मुन्ना, रौनक सिंह, प्रदीप रावत, जितेंद्र पाण्डेय, बिनय पाठक, काली यादव, चंचल पासवान, सूरजबलि प्रसाद समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *