पीएम श्री विद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

newsscale
2 Min Read

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय हुसिया में मंगलवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोनी दीपा बनर्जी, बीपीओ जूनिका हेम्ब्रम एवं मुखिया उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करना एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। यह कार्यक्रम लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, आपसी समझ और सद्भाव को बढ़ावा देना है। संस्कृत सह सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एडीपीओ ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी लोगों को दी। विद्यालय में पूर्व में अध्यनरत छात्र इंतखाब अकरम जो झारखंड सरकार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। वहीं नीलेश कुमार पीडब्ल्यूडी में अभियंता, सोनू कुमार इंडियन आर्मी में कार्यरत हैं। उक्त सफल छात्रों ने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों को सफलता के गुर सिखाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश गुप्ता एवं संचालन सहायक अध्यापक रणनजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, बाल विवाह समेत अन्य नाट्य मंचन कर दर्शकों को आकर्षित किया। साथ ही बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा अंग वस्त्र एवं श्री रामचरित मानस पुस्तक सप्रेम भेट कर सम्मानित किया गया। मौके पर आवासीय विद्यालय के लेखापाल परमजीत कुमार, सीआरपी राजेश कुमार, शिक्षक विकास कुमार सिंह, संतोष यादव, रविन्द्र कुमार दांगी, राजेन्द्र प्रसाद दांगी, बिरजभान राणा, सत्यवती कुशवाहा, विजय कुमार यादव, राजीव रंजन के अलावा विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *