संदेहास्पद स्थिति में युवक का कुएं से मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, प्रेम-प्रसंग से जोड़ जा रहा मामला

0
145

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के बुटकुइया गांव में कुआं से एक युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। शव की पहचान कुंदा थाना क्षेत्र के बुटकुइया गांव निवासी ननकेश गंझू के 18 वर्षीय पुत्र उमेश गंझू के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है व बुटकुइया गांव में मातम छा गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आरोप है कि उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया। उमेश के पिता ने बताया कि सोमवर देर शाम अपने घर बुटकुइया में एक छठियारी की पार्टी मनाने गांव में गया था। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई, नहीं मिलने पर इसकी सूचना थाने को दी गई। ग्रामीण व पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसे लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग से जुडा लगता है। हालांकी पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे उसपर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं प्रेमिका किरण कुमारी पिता नंदू गंझू, प्रेम गंझू पिता ललित गंझू, रूपेश गंझू पिता आनन्दी गंझू, तेतर गंझू पिता स्वर्गीय तुलसी गंझू पर मृतक के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।