
हंटरगंज(चतरा)। प्रमुख ममता कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय सभागार में पंचायत कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें रोजगार सेवकों और पंचायत सचिवों को जमकर फटकार लगाई गई। प्रमुख ने कहा कि निर्धारित समय पर कार्य का निष्पादन नहीं करने वाले कर्मियों के विरूद्ध करवाई की जाएगी। रोजगार सेवकों को अपने-अपने पंचायत में बजट के अनुसार खर्च करने से साथ मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं को सही तरीके से और ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रमुख ने सख्त लफ्जों में मनरेगा के तालाब में जेसीबी मशीन लगाने पर योजनाओं से जुड़े कर्मियों पर करवाई करने की बात कही। प्रमुख ने बीडीओ से मनरेगा के सभी जेई एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को तबादला करने की मांग रखते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रहूंगी। कोई भी मनरेगा कर्मी दोषी पाए जाने पर अनुशासनिक करवाई की जायेगी। इस दौरान बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने भी मनरेगा योजनाओं के साथ अन्य योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उप प्रमुख राहुल गुप्ता, बीपीओ बिनोद गुप्ता, सभी पंचायत सचिव , मनरेगा कर्मी, सभी पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।