अज्ञात चोरों ने की स्टाटर व स्टेप लेज़र की चोरी

0
89

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ गांव के समीप खेत में लगे दो जगहों पर चापानल से बीते देर रात अज्ञात चोरों ने स्टाटर व स्टेप लेज़र की चोरी कर ली। किसान बिनोद दांगी व बनवारी दांगी ने गुरुवार की सुबह जपुआ समीप अपने खेत में पहुंच चापानल में लगे मोटर को चालू करने गए तो देखा कि ताला तोड़कर स्टाटर व स्टेप लेकर चोरी कर ली गई है। दोनों किसान को इस चाोरी की घटना से लगभग 20-20 हजार कुल 40 हजार का नुकसान हुआ है। किसानों ने का कहना है कि चरस व गांजा पीने वाले लोग चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।