ब्राउन शुगर के साथ 1 गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
1455
पुलिस प्रशासन द्वारा प्रस्तुत गिरफ्तार आरोपी जिसे भेजा गया जेल

टंडवा (चतरा) पिछले दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के उड़सू मोड़ में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुवे बुधवार को थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय के निर्देश पर एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने उड़सू मोड़ के समीप से तेलियाडीह निवासी टेकाधर साव पिता स्व चमन साव को 2.50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके विरुद्ध कांड संख्या 47/25 धारा 47(सी) 22(बी) 27(ए) 28/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। छापेमारी दल में सअनि बाबूलाल टोप्पो समेत थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।