
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित दांगी कुशवाहा समाज के जिला कोषाध्यक्ष के आवास पर बुधवार को होली मिलन समारोह को लेकर बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष देवनारायण दांगी व संचालन समाज के प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर दांगी ने किया। बैठक में उपस्थित समाज के लोगों को शिक्षित, संगठित रहने समेत अन्य पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। साथी ही साथ गांव में होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही गई। मौके पर मुखिया निर्मला देवी, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, कांशी महतो, मुकुटधारी दांगी, सुरेश दांगी, प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद थे।