
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के चिलोय के ग्रामीणों के बीच मुखिया भरत यादव ने मुंग बीज का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रति किसान पांच केजी मुंग बीज का वितरण करने के साथ, मुंग की खेती के महत्व और इसके उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुखिया ने कहा कि मुंग की खेती से किसानों को अच्छी आय हो सकती है। साथ हीे किसानो से मुंग की खेती करने की अपील करते हुए काहा कि चिलोय गांव में पानी पर्याप्त है, जिससे खेती पटवन में कोई समस्या नहीं होगी आप लोग खेती कर गर्मी के समय में अच्छा आय प्राप्त कर सकते हैं। बीज वितरण के दौरान कृषि विभाग के बीटीएम एटीएम, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य समेत किसान उपस्थित थे।