
झारखण्ड/गुमला: बाबा भगवान राम ट्रस्ट सोगड़ा जशपुर आश्रम एवं श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह, गुमला के संयुक्त तत्वावधान में गुमला प्रखंड अंतर्गत आंजन ग्राम में अंजनी माता मंदिर के समीप उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग से पीड़ित 404 मरीजों का जांच चिकित्सकों द्वारा किया गया। जबकि लगभग 407 ऐसे रोगियों की जांच भी चिकित्सकों द्वारा कर के परामर्श दिया गया जो अन्य बिमारियों से पीड़ित थे।रोगियों के नेत्र जांच के उपरांत 362 मरीजों को चश्मा और औषधि प्रदान किया गया। शिविर में रांची के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. आनन्द देव, जशपुर नगर के डॉ. आर.के.सिंंह, डॉ. कुशवाहा, डॉ. एल पी. मांझी तथा गुमला के डॉ. अविनाश के द्वारा मरीजों की जांच और चिकित्सीय परामर्श दिया गया।शिविर का शुभारंभ परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभू की पूजा अर्चना के साथ किया गया।पूजन का अनुष्ठान आचार्य भोला नाथ दास के द्वारा किया गया। शिविर में आंजनधाम सहित निकटवर्ती गांवों से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे तथा आयोजन को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा गया। मौके पर शिविर में गुरुपद बाबा संभव राम के उपस्थित होने पर उनका सान्निध्य पाकर ग्रामीण तथा आयोजनकर्ता अभिभूत दिखे तथा सबों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शिविर में समूह की गम्भरिया आश्रम से समीर सहाय, टपु जी, अखिलेश जी, प्रवीण कुमार सिन्हा, मामा जी सहित प्रार्थना गृह गुमला के उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, विजय सिन्हा, संजय महापात्र, अजय सिन्हा, श्रीकृष्ण गुप्ता,सुबोध दास, बी .एन. दास, आश्रम कुमार, नन्द कुमार सिंह, श्यामा कांत मिश्र, पंकज गुप्ता, कुमार दिपांकर, अंजय सिन्हा, सुरेन्द्र सिंह,प्रवीण गुप्ता, महेंद्र जी, अशोक सिंह, मनोज गुप्ता, अशोक यादव, गौरी शंकर षाड़ंगी, संजय कुमार, उदय कुमार, अभय कुमार गुप्ता, प्रदीप जी, सागर उरांव,अनील कुमार आदि उपस्थित थे।