
प्रतापपुर (चतरा)। गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर प्रतापपुर थाना क्षेत्र से तीन युवकों को 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा संदीप सुमन के द्वारा छापामारी टीम का गठन किया गया और छापामारी टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के हुमाजांग-घोरीघाटघाट रोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को एक सफेद रंग के बोरे में रखे अवैध गांजा के साथ पाया गया। पूछताछ के बाद इन लोगों ने बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर के रहने वाले सुनील कुमार पाठक के घर से गांजा खरीद कर होली के अवसर पर पीने व बेचने के लिए ले जा रहे थे। आगे बताया कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के लिप्ता निवासी गजेंद्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र मुरारी सिंह, लिपता निवासी जोगेंद्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र प्रदीप सिंह और मथुरापुर निवासी 20 वर्षीय सुनील कुमार पाठक को अवैध गांजा के खरीद बिक्री करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ होंडा 02 बीपी 8340 बाइक भी जप्त किया गया है। गठित छापामारी टीम में अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जुबेल गुड़िया, सहायक अवर निरीक्षक दुर्गा चरण बीरूवा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।