
कुंदा(चतरा)। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार कुंदा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनरेगा सप्ताह दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई व योजना के लाभार्थियों को जानकारी दी गई। वहीं सौ दिनों तक का उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनरेगा मजदूरों को सम्मानित किया गया, इसके साथ ही पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्य करने वाले रोजगार सेवक, बीएफटी, मनरेगा अभियंता को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीपीओ अजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम दो फरवरी से आठ फरवरी तक प्रखंड में मनरेगा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत गांव व पंचायत स्तर पर मनरेगा की जानकारी का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। ज्ञात हो कि दो फरवरी 2006 को मनरेगा योजना की शुरुआत की गई थी। उसके बाद से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी से 8 फ़रवरी तक मनरेगा सप्ताह दिवस के रूप में मानया जाता है। कार्यक्रम मे प्रमुख प्रतिनिधि, मुखिया मनोज साहू, बौधाडीह मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, नवादा मुखिया भरत यादव, रोजगार सेवक मुसाफिर यादव, मिथलेश यादव, बीएटी प्रदीप साव, मनरेगा मेट व मनरेगा मजदूर आदि उपस्थित थे।