
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में संचालित अपेक्स एकेडमी में समारोह आयोजित कर दसवीं के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गईं।
विदाई समारोह का शुभारंभ प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी, प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार दुबे, शिक्षक अविनाश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, पत्रकार एवं शिक्षक अविनाश कुमार आदि को अपेक्स अकैडमी के प्राचार्य रघुबीर राम, निर्देशक उमेश कुमार, शिक्षक रोहित सिन्हा, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, रामप्रवेश यादव, विकाश कुमार विक्की, नबाव खान, आशिष कुमार, शिक्षिका रीता देवी, ममता देवी,मौसम सिन्हा, पूजा देवी, ललिता देवी, नीतू देवी ने बुंके देकर स्वागत किया। मौके पर पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के चतरा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र कुमार योगीजी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को थाना प्रभारी, शिक्षक श्री दुबे व पत्रकार बिहारी कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में अपेक्स एकेडमी द्वारा विगत 14 वर्षों से शिक्षा का अलग जगाया जा रहा है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप मन लगाकर पढ़ेऔर अपने माता-पिता गांव विद्यालय सभी का नाम रोशन करें। विदाई समारोह में आगंतुक अतिथियों, विद्यालय के प्राचार्य रघुवीर राम एवं शिक्षकों ने दसवीं कक्षा के बच्चों को मोमेंटो देकर हौसला बढ़ाते हुवे उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों की विदाई समारोह के लिए आयोजित में छात्राओं ने दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर बड़ा ही भावपूर्ण नाट्यमंचन किया। वहीं रिंकी कुमारी सहित कुछ बच्चियों ने तो झारखंड की संस्कृति सहित कई गानों पर रिकॉर्डिंग डांस किया, जबकि रितु कुमारी ने शिव तांडव के श्लोक पर भगवान शिव के रूप में डांस किया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन नौवीं क्लास की छात्रा सलोनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम समापन पर बच्चे और शिक्षक दोनों विदाई की इस अवसर पर भाव विभोर होते हुए देखे गए।