
झारखण्ड/गुमला – गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिलने पर गठित पुलिस टीम जिसका नेतृत्व एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव एवं गुमला थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह के पुलिस अवर निरीक्षक शेखर सिंह सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार एवं आरक्षी दीनदयाल पाल एवं अविनाश कुमार पाण्डेय ने त्वरित छापामारी अभियान चलाया जिसमें मिली गुप्त सूचना पर गुमला थाना क्षेत्र के महादेव नदी कुलाबीरा पुल नदी के पास आ रही एक बाइक को जब टार्च जलाकर रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार ने बाइक घूमा कर भागना चाहा पर पुलिस टीम की घेराबंदी में बाइक पर सवार तीन लोगों को जब पुलिस टीम ने मौके पर तलाशी ली तो एक युवक गंदूर साहू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा एवं दो गोलियां मिला वहीं दूसरे वृंदा साहू के पास से 5 जिंदा गोली एवं कलेश्वर साहू के पास से एक रायफल बरामद किया गया।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए तीनों अपराधकर्मी गंदूर साहू , वृंदा साहू एवं कलेश्वर साहू को पेश करते हुए कहा कि तीनों ने पुछताछ में बताया है कि वे अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि इनके उपर पूर्व में भी गुमला थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं।