
टंडवा (चतरा) पूरे प्रखंड क्षेत्र में वसंत पंचमी के मौके पर मां शारदे की अराधना विभिन्न शैक्षणिक व गैर – शैक्षणिक संस्थाओं समेत गांव- कस्बों, चौक – चौराहों में पूरे हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। आचार्यों द्वारा विधिवत पूजन अराधना संपन्न कराया गया। विद्यार्थियों ने मां शारदे से ज्ञान और सदबुद्धि प्रदान करने की याचना की गई। प्रखंड क्षेत्र के टंडवा,कोयद, सराढू, बिंगलात, सेरनदाग, किसुनपुर, खद्धैया, तेलियाडी़ह , धनगडा़, मिश्रोल समेत अन्य जगहों में श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव में तल्लीन नजर आये।