गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना गेट के बाहर एक जब्त ट्रक में 407 माल गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना गुरूवार अहले सुबह की है। जेएच 02 बीएल 7766 माल वाहक ने इतना जोरदार टक्कर मारा की वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया है। हालांकी इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया है। थाना से गस्ती दल में निकले सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा ने गाड़ी में फसे चालक को निकाल कर सुरक्षित रखा। बताया गया कि वाहन हजारीबाग के पदमा थाना के स्वर्गीय सोना महतो के पुत्र राजेश कुमार का है। मालूम हो कि 407 वाहन बिहार के मुजफ्फरपुर से पलायउड लेकर हजारीबाग जा रहा था। इसी क्रम में थाना के मुख्य द्वार के समीप चालक को नींद आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा टकराया और वाहन बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।