चोरी के तीन आरोपी भेजे गए जेल

0
882

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत से पुलिस ने चोरी के तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराध कर्मी गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारिसाखी के टोला मायाडीह निवासी अर्जुन यादव का पुत्र रमेश कुमार यादव, बारिसाखी तेलीटोला निवासी प्रदीप साहू का पुत्र बीरेंद्र कुमार साव व बारिसाखी के कुम्हारिटोली निवासी जानकी साव का पुत्र शंकर कुमार साव शामिल है। उपरोक्त जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने देते हुए बताया कि बारिसाखी टोला मायाडीह के अर्जुन दांगी का पुत्र श्रवण कुमार ने स्थानीय थाना में चोरी का आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि इटखोरी से घर आने के क्रम में हौवाग मोड़ के आगे बारिसाखी गांव के तीन व्यक्ति इनके पास से मोबाइल एवं पर्स को लूट लिया है। उक्त कांड को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी दल का गठन कर तीनों को लुटे हुए समान एवं कांड में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल तथा दो अन्य चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह, विद्यानंद शर्मा समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।