फसल सुरक्षा को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में जैविक खेती पर दिया गया जोर

0
99

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत में फसल सुरक्षा योजना को लेकर पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को किया गया। समापन कार्यक्रम मुखिया बेबी देवी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। जिसमें पंचायत के किसान और किसान मित्र को पौध संरक्षण पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद द्वारा फसल सुरक्षा को लेकर कई जानकारियां देने के साथ जैविक तरीके से खेती करने और  खाद के रूप में घनजीवामृत, जैविक केंचुआ खाद, नाडेप खाद्ध, दवा के रूप में नीमस्त्र, ब्रह्मास्त्र, अग्नि अस्त्र जैसे दवाई के बारे में बतलाया गया। इसके अलावे सभी घरेलू उपचार से बनाकर खेती में उपयोग करने की बात विस्तार पूर्वक बताई गई। मौके पर पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा, बिटीएम प्रभात कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार साव, किसान व किसान मित्र आदि उपस्थित थे।