झारखण्ड/गुमला -गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर मंत्री चमरा लिंडा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्धारा चिंहित झारखंड आंदोलनकारीयो को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम गुमला में शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा गुमला के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार भगत के नेतृत्व में आंदोलनकारीयो द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला एवं एक मांग पत्र कल्याण मंत्री को दिया , मंत्री द्धारा जिला परिषदन भवन गुमला में झारखंड आंदोलनकारीयो के प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों को आश्वस्त किए और कहा कि जितने भी झारखंड राज्य निर्माण के समय आन्दोलन किए हैं उन सभी सही सही आंदोलनकारियो की पहचान विधिस्समत तरीके से चिंहितीकरण आयोग के द्वारा जो प्रक्रिया है उसके तहत चिन्हित कराया जाएगा। माननीय मंत्री जी ने कहा कि जो चिन्हित हो चुके हैं उन सभी आंदोलनकारीयो को सम्मानित किया जाएगा। तथा उसकी जो भी समस्या है उनका समाधान किया जाएगा। मंत्री जी ने कहा कि झारखंड
आंदोलकारियों की समस्या का समाधान हेतु अपने जिला के मोर्चा अध्यक्ष श्री अशोक कुमार भगत के पास रखे उनके मध्यम से मेरे पास आएगा। तथा जो भी आंदोलकारियों की समस्या हैं प्राथमिकता के अधार पर समाधान किया जायगा। इस निमित मांग पत्र देने वाले में मुख्य रूप मनोज कुमार भगत संयोजक सह संरक्षक लालदेव भगत संरक्षक, , जगदेव उरांव, चंद्रकिशोर उरांव संरक्षक, योगेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष सज्जाद खां, विक्की महावीर गोप, अश्विन टोप्पो,गंदीरा उरांव दुखहरण गोप, सुशील उरांव परपीटवा एक्का, सीमा देवी, नंदकेश्वर बराईक, बाबूलाल सिंह, कृष्णा गोप, सुरेन्द्र राम, राजकूमार सिंह,सुनिल कुमार भगत, अजीत मिंज, जस्टिन एक्का, वर्नाड टोप्पो, लोकनाथ उरांव,, वसंत तिर्की तथा रायडीह, गुमला, घाघरा, बिशुनपुर, सिसई, भरनो, कामडरा चैनपुर, डुमरी, के आंदोलनकारी