
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर प्रखंड के दारियातु स्थित ज्ञानोदय मॉर्डन पब्लिक स्कूल में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने ने झंडोत्तोलन किया एवं तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर ज्ञानोदय मॉर्डन पब्लिक स्कूल के बच्चों समेत अन्य शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्री तिवारी ने 76 वे गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश आजाद 1947 में हुआ जिसमें हमारे कई वीर सपूतों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान को न्यौछावर किया था।
मगर हम सभी को अपने अधिकारों की प्राप्ति 26 जनवरी 1950 को ही मान्यता मिला था। इसलिए आज के दिन हर साल हमारा देश गणतंत्र दिवस समारोह बहुत ही हर्षाेल्लास से मनाया जाता है। तिरंगा हम सभी के लिए शान है। उन्होने ये भी कहा कि हम सभी को शिक्षा के साथ अपने अधिकार को भी जानना-समझना होगा। वहीं स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम से कम शुल्क में बेहतर शिक्षा देना सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक भाषण, नृत्य, गाना आदि प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। समारोह के अंत में सभी बेहतर प्रर्दशन करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि श्री तिवारी, विशिष्ट अतिथि मुखिया परवा देवी, उप मुखिया प्रकाश यादव, दशरथ ठाकुर, प्रभु यादव, शिवनाथ यादव ने पुरस्कुत किया। समारोह में ज्ञानोदय मॉर्डन पब्लिक स्कूल दरियातु के डायरेक्टर रंजीत कुमार यादव, प्रिंसिपल विक्की कुमार दांगी, शिक्षक नैना कुमारी, निशा कुमारी, रुबी कुमारी, श्वेता कुमारी के अलावे आनंद कुमार, राजू कुमार, उदय यादव एवं बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित थे।