लोहरदगा के भंडरा में कुएं में डूबने से वृद्ध की हुई मौत
भंडरा / लोहरदगा। प्रखंड बस्ती के नवडीहा चौक के समीप एक कुंवे से पुलिस ने 64 वर्षीय एक बृद्ध का शव बरामद किया है । शव की पहचान कसपुर नवा टोली गांव निवासी स्व विजय उरांव के 64 वर्षीय पुत्र बन्दे उरांव के रूप मे हुई है । पुलिस ने शव को ग्रामीण की मदद से कुवे से बाहर निकाल कर पोस्टमाटम के लिए लोहरदगा सदर भेज दिया है । जानकारी के अनुसार भंडरा निवासी रामवृक्ष उरांव के कुआं से गुरुवार को ग्रामीण पानी लेने गये थे इसी दौरान कुआं मे अज्ञात शव तैरता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना भंडरा मुखिया इंद्रदेव उरांव व भंडरा थाने को दी । सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंवे से बाहर निकाला । शव को लोहरदगा सदर भेज दिया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल भंडरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इधर मृतक के परिजनों ने बताया की बन्दे बिना किसी को कुछ बताये बुधवार की सुबह 4 बजे घर से निकला था । और गुरुवार की सुबह बन्दे के शव भंडरा के कुंवे से मिला । कुछ ग्रामीणों द्वारा बन्दे की हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है ।